Search

चाईबासा : जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज में सफाई नहीं होने से विद्यार्थी परेशान

Chaibasa (Sukesh kumar) : चाईबासा जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज का परिसर झाड़ियों से भर गया है. समय-समय पर साफ सफाई नहीं होने से कॉलेज ऑडिटोरियम हॉल के पास बने शौचालय तक पहुंचने के लिए विद्यार्थियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. शौचालय के बाहर लगे पेवर्स ब्लॉक के ऊपर झाड़ियां उग आई है. विद्यार्थियों ने कई बार इसकी शिकायत कॉलेज प्रशासन से की लेकिन इस पर कोई पहल नहीं की गई. इसके अलावा प्रशासनिक भवन से लेकर ऑडिटोरियम हॉल तक जाने का रास्ता भी झाड़ियों से भर गया है, इससे सांप-बिच्छू काटने का डर अक्सर बना रहता है. विद्यार्थियों की कक्षाएं ऑडिटोरियम हॉल में चलती है, जिसके कारण वहां अधिक संख्या में विद्यार्थियों का आवागमन होता है. यदि सफाई नहीं होती है तो कभी भी विद्यार्थियों को नुकसान हो सकता है. कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था है, लेकिन देखरेख के अभाव में कई नल खराब हो चुके है. जबकि कुछ नल में धीरे-धीरे पानी रिस रहा है. इससे पानी की बर्बादी भी हो रही है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/25rc_m_12_25082023_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-happiness-among-the-farmers-of-saranda-due-to-continuous-rain/">किरीबुरू

: निरंतर जारी वर्षा से सारंडा के किसानों में खुशी

कॉलेज के प्रिंसिपल सफाई पर गंभीर नहीं : छात्र प्रतिनिधि

जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज में सफाई को लेकर यहां के प्रिंसिपल डॉ संजीव कुमार सिंह ही गंभीर नहीं हैं. लापरवाही की वजह से स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. विद्यार्थियों की ओर लगातार समस्या उठाये के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है. विश्वविद्यालय की ओर से सही मॉनिटरिंग नहीं करने का आरोप छात्र प्रतिनिधियों ने लगाया है. कॉलेज के छात्र प्रतिनिधि अनीश कुमार गोप ने कहा कि सफाई के नाम पर यह कॉलेज जीरो है. कॉलेज में स्थिति सुधारने को लेकर लगातार पत्राचार किया जाता रहा है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता. उन्होंने कहा कि कंटीन्जेंसीज पैसा आने के बावजूद भी इसका इस्तेमाल सफाई के लिए नहीं होता है, जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण विषय है. उन्होंने इसे लेकर आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन करने की बात कही. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp